हरिद्वार। 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिले के सभी कार्यालयों में 15 अगस्त के दिन प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा जबकि जिला कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः 9ः30 बजे किया जायेगा। साथ ही आजादी के पर्व सरकारी भवनों, इमारतों तथा एतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा।
उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त को प्रातः 7 बजे भव्य जुलूस निकालने व जुलूस में जनप्रतिनिधियों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। नगर निकायों और आरएम सिडकुल को झंडों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है, और प्लास्टिक झंडों के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है। डीएम ने फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुपालन के साथ कार्यक्रम को संचालित करने का निर्देश भी दिया। सभी अमृत सरोवरों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने और मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की अनिवार्यता भी तय की गई है। इसके साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने और नशा मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
14 अगस्त को प्रातः 8 बजे से बालक एवं बालिकाओं के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की जाएगी। शहीद दिवस पर 14 अगस्त को प्रातः 9ः30 बजे भल्ला पार्क, कोतवाली हरिद्वार के सामने कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने हरकी पौड़ी पर 14 अगस्त की संध्या 5 बजे आर्मी बैंड के प्रदर्शन के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने विभिन्न स्मारकों, पार्कों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और सौंदर्यकरण के लिए निर्देश जारी किए हैं।