हरिद्वार। पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को पिता से मिलाया है। बुधवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली की लोधामण्डी कनखल क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की घूम रही है। सूचना पर कांस्टेबल रविन्द्र धस्माना व सुमित कुमार मौके पर पहुँचे। जब उससे पूछताछ की गई तो पाया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। किशोरी को कनखल थाने लाकर सिटी कन्ट्रोल के माध्यम से उसकी गुमशुदगी की सूचना प्रसारित की गयी।
आज सूचना पर दिनेश निवासी मुरादाबाद कनखल थाने आये, बताया कि वह युवती के पिता हैं। हम दोनों मुरादाबाद से गंगा स्नान करने के लिये हरिद्वार आये थे। हाथी पुल के पास मेरी पुत्री मुझसे बिछड़ गयी थी, खोया पाया केन्द्र से बेटी की कनखल थाने में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने औपचारिकताओं के बाद युवती को पिता के सुपुर्द कर किया।