देहरादून। नव पर्वतीय विकास संस्था द्वारा मलिन बस्तियों को तोड़े जाने के विरोध में “मेरा घर मेरी दुनिया” अभियान के तहत इंद्रा कॉलोनी चक्कू में जनसभा आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता व संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए एलिवेटेड रोड परियोजना को गरीब विरोधी बताते हुए इसे तत्काल बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के चलते हजारों लोग बेघर हो रहे हैं और सरकार को महलों में बैठकर मलिन बस्तियों की नीति नहीं बनानी चाहिए।
विनोद कुमार ने एलान किया कि 14 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, जिसमें शहर की सभी मलिन बस्तियों से लोग भारी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के “मलिन बस्ती मुक्त उत्तराखंड” नारे को गरीब विरोधी बताते हुए इसे मलिन बस्तियों के प्रति सरकार की नफरत करार दिया।
जनसभा में वसीम राव अली, प्रवेश कुमार, सतीश कुमार, इंतजार मलिक, हरीश सिसोदिया, जगमोहन सिंह, विपिन खन्ना, फारुख अहमद, अभिषेक गुप्ता, अजय ढिंगिया, राजन ढिंगिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।