गोविंदगढ़ | चंद्र शेखर आज़ाद कॉलोनी, गोविंदगढ़ में नव पर्वतीय विकास संस्था द्वारा “मेरा घर मेरी दुनिया” अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट ने बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मलिन बस्तियों के साथ कोई भी छेड़छाड़ अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि मलिन बस्तियों को तोड़ने का प्रयास किया गया, तो नव पर्वतीय विकास संस्था उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी। विनोद कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि महलों में बैठकर मलिन बस्तियों की नीतियां नहीं बनाई जा सकतीं।
संस्था ने घोषणा की कि 14 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इस जनसभा में कई प्रमुख समाजसेवी और नेता उपस्थित रहे, जिनमें विपिन खन्ना, फारुख अहमद, अभिषेक गुप्ता, वसीम अहमद, प्रवेश कुमार, सतीश कुमार, इंतजार मलिक और हरीश सिसोदिया प्रमुख रूप से शामिल थे।