हरिद्वार | चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सक्रियता साफ दिख रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में बने पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जल, शौचालय, चिकित्सा व सफाई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सतत सुधार के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए ताकि वे उत्तराखंड से सुखद अनुभव लेकर लौटें। उन्होंने ग्रीन कार्ड प्रक्रिया की भी जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीर्थयात्रियों की चिकित्सा सुविधा हेतु चिकित्सा स्टॉल की स्थापना की गई है, वहीं शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने राज्यमंत्री को बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए ऋषिकुल मैदान में 20 पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं। इनमें महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही यात्रियों की सहायता के लिए पूछताछ केंद्र भी स्थापित किया गया है। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 40 सीलिंग फैन, 12 कूलर और 5 स्टैंड फैन लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु आरामदायक माहौल में पंजीकरण कर सकें।
इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ हरिद्वार के उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। चारधाम यात्रा की सफलता के लिए की जा रही ये व्यवस्थाएं न केवल प्रशासन की तैयारी को दर्शाती हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा और संतुष्टि को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती हैं।