शिवालिकनगर। बरसात से पहले टिहरी विस्थापित कॉलोनी और शिवालिक नगर के बीच बहने वाली रानीपुर रौ में जल निकासी दुरुस्त करने के लिए सिंचाई विभाग ने चैनेलाइजेशन कार्य शुरू कर दिया है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कार्यस्थल का निरीक्षण कर समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। CISF पुल से PSC रोड तक यह कार्य होगा।
भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने बताया कि नदी की दिशा बदलने और कटाव से कॉलोनी में पानी घुस जाता था। अब इस कार्य से वार्ड 2, 4, 5, 6 और 7 की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान सभासद वीरेन्द्र अवस्थी, गौरव पुंडीर, संजय चौहान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।