हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में पुलिस की लगातार गश्त का असर दिखाई देने लगा है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से मोबाइल फोन छीनने वाले एक संदिग्ध को दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 18 अक्तूबर 2025 को डेंसो चौक निवासी विशाल गुप्ता का ओप्पो मोबाइल फोन प्रिंस पाइप कंपनी के मोड़ के पास दो युवकों ने छीना था। इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को गश्त के दौरान दवा चौक के पास संदिग्धों को देख पुलिस ने पीछा किया, जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से छीना गया ओप्पो मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसका आईएमईआई नंबर पीड़ित के फोन से मेल खाता पाया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रिंकू पुत्र हरिश्चंद्र, निवासी बिजनौर (वर्तमान निवासी रोशनाबाद, सिडकुल) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।