हरिद्वार में आपदा से निपटने की मॉकड्रिल, राहत-बचाव की तैयारियों का परीक्षण

हरिद्वार – सचिव आपदा और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में हरिद्वार जिले के पांच स्थानों पर वर्षाकाल के दौरान संभावित बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

विष्णु घाट पर अभ्यास में बाढ़ में फंसे 300 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया, 11 घायल और 3 की मृत्यु की स्थिति दर्शाई गई। वहीं श्यामपुर कांगड़ी में बाढ़ से प्रभावित 100 परिवारों और 125 पशुओं में से 70 परिवारों और 67 पशुओं को सुरक्षित बचाया गया। हादसे में 7 लोगों और 10 पशुओं की मृत्यु तथा 19 लोग घायल बताए गए।

लक्सर और भगवानपुर तहसीलों के तीन गांवों में भी मॉकड्रिल कर तैयारियों को परखा गया। राज्य और जिला आपदा प्रबंधन केन्द्रों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगरानी की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमित संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर कमियों को दूर करें और वास्तविक आपदा में तत्परता से कार्य करें। जनता से अपील की गई कि वर्षा के दौरान सतर्क रहें और नदी किनारे न जाएं।

इस दौरान जिला और तहसील स्तर के अधिकारी व आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *