हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुये पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। महिला आरोपी व उसके पति पर 5000-5000 रुपए का ईनाम घोषित था। आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है।
शनिवार की देर रात्रि नगर कोतवाली पुलिस हर की पैड़ी पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान कांगडा पुल के नीचे से तीन युवकों को पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी के उपकरण तीन ब्लैड कटर बरामद किये गये। पकड़े गये युवको मंें मनोज सुनार (20 वर्ष) पुत्र राम सिंह निवासी पंतद्वीप पार्किग, अखिलेश (24 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत निवासी केशव बस्ती थाना डोईवाला, देहरादून व अक्षय (22 वर्ष) पुत्र पहल सिहं निवासी जौनपुर सूदान थाना इंन्द्रे जिला करनाल हरियाणा हैं। आरोपियों पर धारा-401 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उधर एक मकान और गाड़ी बेचने के मामले में पुलिस ने एक दम्पति को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तनुंज पंवार निवासी शिवालिक नगर ने अपने साथ 21 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले मंें मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला निवासी अरूण कुमार सैनी ने अपना मकान और गाड़ी बेचने के नाम पर मेरे से 21 लाख रूपये ले लिये। मकान व गाड़ी न देने व अपने पैसे वापस मांगने पर अरूण व उसकी पत्नी रूबी ने मेरे साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। तनुंज पंवार की शिकायत पर नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार डेरा बदल रहे थे। जिस पर पुलिस ने उन पर 5000-5000 रूपये का ईनाम घोषित किया था। जिन्हें शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस व सीआईयू रूड़की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये धर दबोचा। आरोपी मूल रूप से ग्राम जंढेडी बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।