हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की हरिद्वार इकाई के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। वरिष्ठ पत्रकार **नरेश गुप्ता** जिलाध्यक्ष और **संदीप रावत** जिला महासचिव चुने गए। निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी और महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल की मौजूदगी में प्रेस क्लब सभागार में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की, जिन्हें ध्वनिमत से समर्थन मिला। इस दौरान दोनों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।