हरिद्वार। हरिद्वार आए एनजीटी नई दिल्ली के विशेषज्ञ सदस्य डा.अफरोज अहमद ने जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की। राज्य अतिथी गृह डामकोठी में आयोजित समीक्षा बैठक में पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के लिए किए जा रहे कार्यो के संबंध बैठक में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक में डा.अफरोज अहमद ने ़जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक उन्मूलन, सीवरेज प्रबंधन, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट, प्रदूषण एवं अवैध खनन प्रबन्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद हरिद्वार के धार्मिक स्वरूप और यहां आयोजित होने वाले कुंभ, कांवड़ मेला एवं विशेष धार्मिक पर्वो को देखते हुए गंगा को पवित्र एवं स्वच्छ रखने के लिए विशेष प्रबंधन एवं कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कूड़ा निस्तारण एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान के प्रबंधन के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में स्वीकृत खनन पट्टों द्वारा नियमानुसार खनन कराने तथा अवैध खनन पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। डा.अफरोज अहमद ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट एवं प्रदूषण पर विशेष निगरानी रखते हुए सभी औद्योगिक इकाईयों से नियमों का अनुपालन कराया जाए तथा नियमों का पालन न करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए हौसला अफजाई एवं सराहना करते हुए बधाई दी।
जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डा.अफरोज अहमद को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों एवं सुझावों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, डीएफओ स्वप्निल, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आरओ राजेंद्र सिंह कठैत, रमनकांत त्यागी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर तालियांन आदि मौजूद रहे।