हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हाइवे पर लगातार बढ़ रही अराजकता को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि रील के नाम पर स्टंट करने वाले और अनावश्यक भीड़ जुटाकर उत्पात मचाने वाले लोग न केवल हरिद्वार की छवि को धूमिल कर रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों में भय का माहौल भी बना रहे हैं।
सेठी ने जिला पुलिस प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाइवे पर हो रही मारपीट की घटनाएं आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। साइड रोड पर रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर भी नियंत्रण जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पुलिसकर्मी भीषण गर्मी में ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने में दिन-रात जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ अराजक तत्व कानून व्यवस्था को चुनौती देने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि पुलिस और कानून का भय बना रहे।
सेठी ने एनएचएआई से भी मांग की कि हाइवे पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और साइड रोड पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं।
जनहित में की गई इस मांग के समर्थन में सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, एस.एन. तिवारी, अनिल कोरी, एस.के. सैनी, रवि बांगा, महेश सिंह, राकेश सिंह, राजू जोशी, महेश कुमार और अनिल अरोड़ा प्रमुख रूप से शामिल रहे।