21 अप्रैल तक आमंत्रित की गई रद्दी बिक्री निविदाएं, 9 अप्रैल तक कोई आवेदन नहीं मिला

हरिद्वार। जिला हरिद्वार के समस्त राजकीय कार्यालयों की रद्दी कागज, मैगजीन, समाचार पत्र आदि की बिक्री के लिए पूर्व में आमंत्रित की गई मोहरबंद निविदा प्रक्रिया विफल रही है। नजारत प्रभारी अधिकारी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 (1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026) के लिए दिनांक 9 अप्रैल 2025 तक कोई भी निविदा या कोटेशन प्राप्त नहीं हुआ। ऐसे में अब स्थानीय फर्मों, संस्थाओं एवं ठेकेदारों से पुनः निविदाएं 21 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित की जा रही हैं।

प्रत्येक निविदादाता को दो हजार रुपये की धरोहर राशि एनएससी या एफडीआर के रूप में जिलाधिकारी के नाम बंधक करनी होगी, अन्यथा निविदा मान्य नहीं होगी। जिले के सभी कार्यालयों की रद्दी को दो श्रेणियों—सही प्रकार की रद्दी तथा दीमक लगी/गली-सड़ी रद्दी—में बांटकर वजन के आधार पर बिक्री की जाएगी। रद्दी संबंधित कार्यालय से ही उठानी होगी और समय पर उठान न होने पर ठेका निरस्त किया जा सकता है।

निविदाएं 21 अप्रैल को ही अपराह्न 3 बजे संबंधित निविदादाताओं अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जाएंगी। जिलाधिकारी को किसी भी निविदा को स्वीकार या अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार रहेगा। प्राप्त राशि ई-चालान के माध्यम से लेखाशीर्षक 0070-60-800-00 (अन्य प्राप्तियां) के अंतर्गत जमा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *