अब मिलेगा मुफ्त जांच और सस्ता इलाज-चौहान

अलीपुर में बालाजी इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन हुआ, जहां मरीजों को मुफ्त जांच और सस्ते इलाज की सुविधा मिलेगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. के पी एस चौहान ने बताया कि यहां बिना सर्जरी एडवांस स्पेजरिक मेडिसिन से ट्यूमर, पथरी, रसोली जैसी जटिल बीमारियों का इलाज किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में अमेरिका से आए डॉ. देवाशीष कुंडु और डॉ. एम आई खान ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। खास बात यह है कि हॉस्पिटल में रेटिना स्कैन (आइरिस एनालिसिस) जैसी उन्नत जांच तकनीक का इस्तेमाल होगा, जो रोग का इलाज करते हुए शरीर को पोषण भी देगी। डॉ. खान ने बताया कि यह उत्तराखंड का पहला अस्पताल है जहां कम खर्च में एडवांस नेचुरल दवाओं से इलाज संभव होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को जबरदस्त फायदा मिलेगा। समारोह में देशभर के नामी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. एम टी अंसारी, डॉ. एस पी डोभाल को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और डॉ. कुंडु, डॉ. खान को अवार्ड ऑफ ऑनर मिला। वहीं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से कई दिग्गज चिकित्सक नवाजे गए। इस पहल से अब बहादराबाद की जनता को बेहतर इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *