हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने यात्रियों को कई तरीके से फंसा कर टप्पेबाजी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विष्णु घाट पुल के नीचे से चोरी की योजना बना रहे सुनील, शादाब, रविंद्र व सुरैया (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ धारा 401 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
आरोपी यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित हैं। ये भीड़भाड़ वाले स्थानों में यात्रियों को बातों में उलझाकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। जो सीधे-साधे लोगों को जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है।