हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सामान्य प्रेक्षक सौरभ कुमार सुमन ने कलेक्ट्रेट के एडीएम कार्यालय में बैठक की। इस मौके पर उन्होंने सभी दलों से मतदान को कुशलता से सम्ंपन्न कराने के लिये लेकर अपील की। उन्होंने बताया कि मंगलौर में आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत सभी उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों के खर्चे की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसभाओं एवं रैलियों के लिए समय से अनुमति लें। उन्होंने कहा कि किसी प्रत्याशी पर आपराधिक बाद है तो उसका प्रकाशन एक-एक राष्ट्रीय तथा एक क्षेत्रीय समाचार पत्र मे करना अनिवार्य है। मकान मालिकों की अनुमति के बिना प्राचार-प्रसार सामग्री उनके यहाँ चस्पा न की जाए। उन्होंने उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से आयोग की दिशा-निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कार्य करने को कहा।