हरिद्वार। कावड़ मेला-2024 की सफल समाप्ति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीसीआर सभागार में सभी सुपर जोनल, जोनल प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में मेले के विषय पर फीडबैक लिया गया और भविष्य में सुधार के लिए आवश्यक क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये उनकी सराहना की गई और तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया।
एसएसपी ने कहा कि कावड़ मेला एक बड़ी चुनौती थी, जिसे सभी ने टीम भावना के साथ मिलकर सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरी पुलिस और प्रशासन टीम की मेहनत का फल है। इस अवसर पर एसएसपी ने सभी सुपर जोनल और जोनल प्रभारी को ‘कावड़ मेला 2024’ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही, एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान घायल हुए को-ऑर्डिनेटर ज्वालापुर शांतनु पाराशर और अन्य कर्मचारियों की हालत पर चिंता व्यक्त की।