हरिद्वार। ऑटो रिक्शा वालों की बुनियादी समस्याओं को लेेकर ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में मेयर पद की दावेदारी पेश कर रहे भाजपा नेता एवं महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी शामिल हुये। बैठक में ऑटो चालकों ने अपनी समस्याएं बताई और व्यापारी नेता ने एआरटीओ के अधिकारियो से वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण के लिये आश्वासन दिया ।
सुनील सेठी ने बैठक के दौरान कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आजीविका कमाने का अधिकार है। उन्होंने ऑटो चालकों के लिए खाली स्थानों पर स्टैंड, धूप और बारिश से बचाव के लिए टीन शेड की व्यवस्था और उनके परिवारों के लिए मुफ्त बीमा होने की बात कही। इसके लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग करेंगे।
बैठक में यूनियन के पदाधिकारी ऑटो चालक कैलाश सिंह, मुकेश रावत, नरेंद्र सिंह रावत, दीपक सिंह, सन्नी अरोड़ा, रवि कुमार, दिनेश सिंह, राहुल कुमार, अमित रावत , दिनेश रावत उपस्थित रहे।