हरिद्वार। 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर अफसर जुट गये हैं। आज अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने पुलिस बल व अन्य अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा से जुड़े क्षेत्रांे का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली, पार्किंग, वन विभाग से जुड़े राजमार्ग, नहर पटरी आदि का जायजा लिया। एडीएम ने कांवडियो को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिये यात्रा को सुगम बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को जो पेड़ गिरने की खतरनाक स्थिति में है, उन्हें हटाए जाने व रोड किनारे पेड़ों की लोपिंग के निर्देश जारी किए। साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को चल रहे निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करने, सिंचाई विभाग के अभियंताओं को नहरों के किनारे एवं पटरी को सही करने के निर्देश दिए। एडीएम ने यात्रा से जुड़े अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ जूही मनराल, एसएचओ नितेश शर्मा, वन विभाग, सिचाईं विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई तथा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।