रानीपुर |
भारतीय जनसंघ के संस्थापक और “एक निशान, एक विधान” के प्रबल समर्थक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने सोमवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्वालापुर स्थित पुरानी वैश्य पंचायती धर्मशाला में बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश के लिए समर्पित था और उनका दिया हुआ “एक देश, एक विधान” का संदेश केवल राजनीतिक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा की आवाज है। यह दिन हमें न केवल स्मरण कराता है, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर भी देता है।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने डॉ. मुखर्जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनकी नीतियों की वजह से ही आज देश में भाजपा तीसरी बार केंद्र की सत्ता में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चौहान, पूर्व दायित्वधारी विमल कुमार, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, चौक बाजार मंडल अध्यक्ष वरुण वशिष्ठ, कार्यक्रम संयोजक मोहित शर्मा, चमन चौहान सहित कई भाजपा पदाधिकारी, निगम पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।