हरिद्वार। लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जबकि अभी एक फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
रविवार को रेलवे रोड निवासी शम्भू नाथ शर्मा ने नगर कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी दुकान में बड़ी चोरी की गई है। बताया कि दुकान में काम करने वाले कर्मचारी राजेन्द्र सिंह ने दुकान व गोदाम से कम्बल, शाल, स्वैटर, जैकेट, बैडशीट आदि गायब कर अमानत मे खयानत की है। पुलिस ने शम्भू नाथ शर्मा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ धारा 316(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने नामजद आरोपी राजेन्द्र सिंह व उसके सगे भाई कुलदीप को दबोच लिया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 774 नग चोरी का माल बरामद किया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के कपड़े, शॉल, चादर, कम्बल और जैकेट शामिल थे। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317(2),61(2) बीएनएस की बढोत्तरी की। पुलिस टीम अब फरार चल रहे आरोपी दीपक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजेंद्र सिंह, जो पिछले 22 वर्षों से उसी दुकान में काम कर रहा था, लालच में आकर अपने साथी दीपक के साथ मिलकर शॉल, कम्बल, जैकेट समेत अन्य कपड़े गायब करता रहा। चोरी का यह माल राजेंद्र का छोटा भाई कुलदीप खरीदता था और माल को गाजीवाली श्यामपुर स्थित अपनी दुकान से बेचता था।