हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गोकशी के मामले मेें गिरफ्तार किया है। वहीं, तीन आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रानीपुर कोतवाली उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से गौकशी व पशुओं के कटान पर रोक लगाने के लिये वह मय पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। तभी रविवार को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्रामगढ़ में स्थित कब्रिस्तान के पास छापेमारी कर एक व्यक्ति को दबोचा।
छापेमारी का संदेह होने पर मौके से चारों आरोपी भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया वहीं तीन आरोपी भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम बाला पुत्र रशीद निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर बताया। आरोपी के कब्जे से 2 बैल व गोकशी के उपकरण बरामद किये गये हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 3/5/11 गौवंश अधिनियम 3/11 पशु क्रूरता में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।