हरिद्वार। सलेमपुर चैकी पुलिस ने शराब तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 टेट्रापैक देशी शराब बरामद की।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह कांस्टेबल गम्भीर तोमर और करम तोमर गश्त पर थे। इस दौरान विरूपति कॉलोनी से सलेमपुर चैकी की ओर जा रहे एक युवक को देखकर पुलिस को शक हुआ। युवक पुलिस को देख अचानक घबराकर तेजी से मुड़कर वापस जाने लगा।
पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 45 टेट्रापैक देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमन कुमार (27) पुत्र रूपचंद, निवासी रविदास मंदिर के पास, सलेमपुर बताया। उसने कबूल किया कि वह रोजी-रोटी के लिए शराब की तस्करी करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।