हरिद्वार। बीती रात्रि नकली नोट चलाने वाले दो बदमाशों से बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, घायल बदमाश को इलाज के लिये जीडी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि दूसरे को मौके पर गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से एक तमंचा और 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।
शुक्रवार की देर रात्रि मीडिया सेल पर जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरे को पुलिस ने गाड़ी के अंदर ही धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि कलियर की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार में दो संदिग्ध बदमाश असलहों के साथ शांतरशाह बढेड़ी की तरफ आ रहे हैं। ये दोनों बदमाश लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगते थे। पुलिस ने बहादराबाद-शांतरशाह हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। जब पुलिस ने पीछा किया, तो उनकी गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई। इस दौरान एक बदमाश कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। बदमाशों के पास से एक तमंचा और 500-500 रुपये के कुल 2 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। इनकी स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली गई। गिरफ्तार बदमाशों में जुल्फकार पुत्र अल्ला रखाँ (38 वर्ष), निवासी ग्राम कुन्हारी, थाना लक्सर, हरिद्वार, जो मुठभेड़ में घायल हुआ, जुल्फकार पर जम्बू कश्मीर में चार मुकदमें दर्ज है, जिसमें रैप व ठगी है। जबकि दूसरा नसीम पुत्र निसार (32 वर्ष), निवासी ग्राम पीपली, थाना लक्सर, हरिद्वार को गाड़ी के अंदर से पकड़ा गया। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुट गई है।