हरिद्वार। विदेश में पढ़ाई कराने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। बहादराबाद पुलिस ने गिरोह के सरगना मूलरुप से निवासी ग्रेटर नोयडा के विशाल वर्मा को गिरफ्तार किया है।
विगत 1 अप्रैल को शाहजेब अली पुत्र शहनवाज निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद ने विदेश में पढाई के नाम पर झांसा देकर 10 लाख की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि विशाल वर्मा, अंकुर व विपुल कारणीक ने मेरे से विदेश में पढाई कराने के नाम पर अपनी कम्पनी रेफरल बोनस प्रोग्राम के जरिये 9,74,063 रूपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजदों के विरुद्ध धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर को दी गई थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार जगह बदल रहे थे। जिसके लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी विशाल वर्मा को उसके निवास स्थान बी-32 सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से दबोचा गया। अभी फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।