हरिद्वार। ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि हरिद्वार जनपद के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों के लिए वित्तीय वर्ष 2025–2026 में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), हरिद्वार द्वारा एक वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में पहला है – IT ‘O’ लेवल विद फाउंडेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 निर्धारित की गई है। दूसरा पाठ्यक्रम है – सर्टिफाइड कंप्यूटर एप्लीकेशन, अकाउंटिंग एंड पब्लिशिंग असिस्टेंट विद कोर्स इन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट, जिसमें प्रवेश के लिए 8वीं कक्षा के साथ नियमित अध्ययन या न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी इच्छुक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि वे अपना नाम शीघ्रातिशीघ्र ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय, हरिद्वार में ईमेल या व्हाट्सऐप के माध्यम से पंजीकृत कराना सुनिश्चित करें।