विरोधी बेवजह दुष्प्रचार कर रहे हैं,मेरी जीत सुनिश्चित है: पुष्कर बिष्ट

काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 आवास विकास से पार्षद पद के प्रत्याशी पुष्कर बिष्ट के चुनाव कार्यालय का आज क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और मेयर पद के प्रत्याशी दीपक वाली ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया,यहां पुष्कर बिष्ट ने अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि विरोधी उनके बारे में दुष्प्रचार कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली आवास विकास पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। यहां क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने लोगों से पुष्कर बिष्ट को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।

इससे पूर्व एक मुलाकात में पुष्कर बिष्ट ने हमारे संवाददाता से कहा कि उन्हें मिल रहे जन समर्थन के कारण विरोधी बौखला गए हैं और उनके बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में श्री बिष्ट ने बताया कि पर्वतीय और गैर पर्वतीय का मुद्दा बेवजह उछालकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सबको पता है कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और वह खुद भी इसी विचारधारा के व्यक्ति हैं। मैं एक छोटे और सामान्य परिवार से आता हूं इसलिए विरोधी मुझे पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के साथ ही वार्ड में उन्हें सभी वर्गों का खुला समर्थन मिल रहा है। अपनी प्राथमिकताएं बनाते हुए पुष्कर बिष्ट ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे यहां के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे ।जगह-जगह कैंप लगाकर वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और प्राथमिकता से उनका समाधान कराया जाएगा।

यहां की टूटी-फूटी सड़कों का पुनर्निर्माण और पार्कों का सौंदर्यकरण उनकी प्राथमिकता में होगा। चुनाव जीतने के बाद वृद्धों और असहाय लोगों की समस्याएं जानने के लिए वे खुद चलकर उनके पास जाएंगे और सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *