हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट सभागार में जिला चुनाव अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मोबाईल नेटवर्क के बारे में कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने मोबाइल नेटवर्किंग और इंटरनेट सेवा को निरंतर बनाए रखने के लिए बीएसएनएल, जियो, और एयरटेल के प्रतिनिधियों के साथ बीएचईएल के कनवेंशन हॉल व केन्द्रीय विद्यालय स्थित मतगणना केन्द्र में इंटरनेट व नेटवर्किग हेतु लाइन स्टालेंशन करने तथा जॉच करने के आदेश दिये। आगे कहा 18 व 19 अप्रैल को जिले के किसी भी क्षेत्र में मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित न हो, यदि किसी कारण वश तकनीकी समस्या आती है तो उसका समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मोबाइल एवं नेट कनेक्टिविटी के कारण किसी भी प्रकार का व्यावधान क्षमा के योग्य नहीं होगा।