हरिद्वार : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक में निर्देश दिए गए कि जनपद के सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण हो और नियमों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही की जाए। भ्रूण लिंग जांच की आशंका वाले केंद्रों पर डिकॉय ऑपरेशन चलाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में 8 नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण हेतु आए प्रस्तावों में से 5 को मंजूरी मिली और 1 का नवीनीकरण हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि जनपद में 103 केंद्र और 158 मशीनें पंजीकृत हैं। बैठक में समिति सदस्यों ने अल्ट्रासाउंड दरों में समानता लाने की जरूरत पर जोर दिया।