प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब देश में एक मजबूत स्पोर्टिंग फोर्स के रूप में उभर रहा है। 28 जनवरी को देहरादून में शुरू हुए इन खेलों में उत्तराखंड ने न सिर्फ बेहतरीन आयोजन किया बल्कि शानदार खेल प्रदर्शन भी किया। राज्य ने 7वां स्थान प्राप्त किया और इस खेलों ने उत्तराखंड के खेल क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस आयोजन में 11,000 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया और उत्तराखंड ने खेलों के जरिए अपनी खेल संस्कृति को नया रूप दिया। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा और विशेष रूप से सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली सर्विस टीम को बधाई दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश का स्वागत करते हुए कहा कि इन खेलों से उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को एक नई पहचान मिली है और राज्य को अब खेल भूमि के रूप में स्थापित होने की दिशा में बढ़ाया जा रहा है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग प्रतियोगिता का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना, जिसमें शारदा और काली नदी में रात को राफ्टिंग सफलतापूर्वक कराई गई।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य को खेलों का हब बनाने की दिशा में लगातार काम करने का भरोसा जताया।