शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पार्किंग में खड़े वाहनों से करता था चोरी

हरिद्वार। पार्किंग में खड़े वाहनों से चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के जेवरात, लेपटाॅप व चोरी में उपयुक्त चाबी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

17 अप्रैल को आरोपी पार्किंग में खड़ी अल्टो कार का लाॅक तोड़कर सोने के जेवरात व दस्तावेज चोरी कर फरार हो गया था। चोरी की सूचना दीक्षा शर्मा निवासी मंत्रा हैप्पी ने कोतवाली नगर में दी थी।

इसी तरह 27 मई को ओमप्रकाश निवासी जिला मानसा पंजाब ने भी अपनी खड़ी गाडी से लेपटाप चोरी होने के संबंध में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमे चोरी करने वाला आरोपी कैमरे में कैद हो गया। जिसे पंतद्वीप पार्किंग गेट नं. – 2 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम कुलदीप (42 वर्ष) निवासी मनमोहन नगर अम्बाला, हरियाणा बताया। आरोपी पर धारा 379/406 व धारा 379 में चोरी का मुकदमा दर्ज है, जिसमें धारा 411 की वृद्धि की गयी। आरोपी पूर्व में अम्बाला और बहादराबाद हरिद्वार से भी जेल जा चुका है। आरोपी को अपराधिक इतिहास है।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला, उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल गम्भीर, बृजमोहन, निर्मल व सुनील चैहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *