हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने बस अड्डे के निकासी गेट के पास सट्टा खेलते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मोहित (23) पुत्र ऋषिराम, निवासी रावली मेहदूद, थाना बहादराबाद के रूप में हुई है।
कांस्टेबल जसवीर सिंह व सत्यपाल तोमर गश्त पर थे, तभी आरोपी लकड़ी के खोके के पीछे बैठकर ‘10 लगाओ 80 पाओ’ की आवाज लगा रहा था। तलाशी में उसके पास से रुपये 1050 नगद, सट्टा पर्ची, गत्ते का टुकड़ा और ऑरेंज रंग का पेन बरामद हुआ। पर्ची पर फरीदाबाद गली के अंक दर्ज थे।
लाइसेंस न दिखा पाने पर आरोपी को धारा 13 जी अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। बरामद माल को सील कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।