बहादराबाद: थाना बहादराबाद पुलिस ने शातिर चोरों को चोरी किए गए माल के साथ धर दबोचा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से सामान चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुल निर्माण में प्रयुक्त 20 पीस शोकर और स्लीव चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीम पुत्र नसीम और इमरान पुत्र इकबाल, निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, रूड़की, कोतवाली सिविल लाइन, हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में अपर निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार और कांस्टेबल अवनेश राणा शामिल रहे।