यात्री का आईफोन लूटकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। होटल दिखाने के बहाने यात्री के साथ लूटपाट कर आईफोन छीनकर फरार हुए आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया फोन बरामद कर लिया है।

29 अगस्त को गाजियाबाद निवासी प्रशान्त त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर स्कूटी सवार दो बदमाशों के खिलाफ जंगल में ले जाकर आईफोन लूटने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में प्रशांत त्यागी ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने स्कूटी सवार दो व्यक्तियों से होटल का पता पूछा तो उन्होंने उसी और जाने की बात कहते हुए उन्हें स्कूटी पर बैठा लिया। लेकिन होटल पहुंचाने के बजाए आरोपी उन्हें जंगल की और ले गए और डरा धमकाकर उनका आईफोन लूटकर फरार हो गए।

मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश मंे जुटी पुलिस ने सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर लाल कोठी जाने वाली रोड़़ से सागर लोधी पुत्र जयराम लोधी निवासी सरकारी स्कूल के पाल हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून व विजय देवली पुत्र स्व.जगन्नाथ प्रसाद देवली निवासी इण्टर कालेज के पास हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया फोन बरामद कर लिया। 

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, एसआई ऋषिकांत पटवाल, अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, कांस्टेबल लखन सिंह, बृजमोहन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *