रील के बहाने बिगाड़ रहे थे माहौल, पुलिस ने धर दबोचा

हरिद्वार। ज्वालापुर में पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए नौ युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये युवक गली-मोहल्लों में समूह बनाकर सोशल मीडिया पर रीलें बना रहे थे और विवादित हरकतों से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर गठित टीम ने मंगलवार को दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।

ज्वालापुर पुलिस का कहना है कि कई दिनों से ये युवक लगातार उपद्रव मचा रहे थे। समझाने के बावजूद न मानने पर सभी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों में सोनिया बस्ती, पीठ बाजार, मोहल्ला कस्सावान, जट बहादरपुर, मिस्सरपुर और लोधा मंडी क्षेत्र के रहने वाले शामिल हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में फरहान पुत्र फरमान, शेफ अली पुत्र फुरकान, शबनूर पुत्र स्वर्गीय नसीम (सोनिया बस्ती निवासी), रज्जाक पुत्र अकरम (मोहल्ला कस्सावान), सत्तार पुत्र जुल्फान (जट बहादरपुर थाना पथरी), कुन्नू प्रजापति पुत्र सुरेंद्र कुमार और अमन पुत्र मनोज (पीठ बाजार निवासी), आर्यन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार (ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल) तथा कार्तिक पुत्र सुरेश (लोधा मंडी निवासी) शामिल हैं।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल अमित गॉड, कांस्टेबल अर्जुन चौहान, कांस्टेबल सुनील शर्मा, कांस्टेबल गणेश तोमर और कांस्टेबल रवि चौहान शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *