हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में तीन आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी जमीन और ट्रस्ट से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी बिक्री किया करते थे। यही नहीं, वे कई बार मारपीट जैसी घटनाओं में भी संलिप्त रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
मामले की विवेचना थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा को सौंपी गई थी। इसके बाद कोतवाली ज्वालापुर और थाना बहादराबाद की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। दबिश देकर टीम ने आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज शिष्य जयदेव निवासी गोविंदपुरा दिल्ली, सुनील कत्याल उर्फ कालिया निवासी ग्राम कलानौर रोहतक (हरियाणा) और रोहताश पुत्र स्व. आशाराम निवासी शिवधाम ट्रस्ट, श्रवणनाथ नगर (हरिद्वार) शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के साथ उपनिरीक्षक मनोज सिंह रावत, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, उपनिरीक्षक अनिल सैनी, कांस्टेबल अंकित कवि, कांस्टेबल अनिल चौहान, कांस्टेबल माहेश्वर, कांस्टेबल बलवन्त और कांस्टेबल नितुल यादव शामिल रहे।