हरिद्वार। मंशा देवी व चंडी देवी मंदिर में भीड़ पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से स्थायी पुलिस चौकी (आउट पोस्ट) की स्थापना की गई है। इन दोनों आउट पोस्ट का पर्यवेक्षण एसपी सिटी पंकज गैरोला करेंगे, जबकि सीओ नगर इनकी देखरेख करेंगे। मंशा देवी में 1 उप निरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल, 2 होमगार्ड, 1 सशस्त्र गार्द व चंडी देवी में 2 हेड कांस्टेबल, 1 कांस्टेबल, 2 होमगार्ड, 1 महिला होमगार्ड तैनात रहेंगे।
यह निर्णय मनसा देवी मंदिर में हाल ही में हुई भगदड़ के बाद लिया गया है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे. एसएसपी डोबाल ने कहा कि इन चैकियों की स्थापना से मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए, पुलिस और एसडीआरएफ की तैनाती भी बढ़ाई गई है. मनसा देवी मंदिर में 18 पुलिसकर्मी और 6 एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं, जबकि चंडी देवी मंदिर में भी सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है।
यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि मनसा देवी मंदिर में एकतरफा यातायात (वन वे ट्रैफिक) का भी डेमो किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं को एक मार्ग से ऊपर भेजा गया और दूसरे मार्ग से नीचे उतारा गया।