पिरान कलियर। आगामी कांवड़ मेला एवं ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के मद्देनज़र 01 जून 2025 को थानाध्यक्ष पिरान कलियर द्वारा चौकी धनौरी में सम्भ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी (कम्युनिटी लायजन ग्रुप) एवं एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स) सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनों को शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और सभी पर्वों को आपसी सौहार्द, शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की रोकथाम के लिए पुलिस को सहयोग प्रदान करना सभी नागरिकों का दायित्व है।
गोष्ठी में सामाजिक समरसता बनाए रखने, अफवाहों से बचने और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया गया। पुलिस ने सभी से अनुरोध किया कि वे पर्वों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाएं, ताकि कोई भी अवांछनीय स्थिति उत्पन्न न हो।