पुलिस ने शुरू की तैयारी, एसएसपी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
हरिद्वार।.पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) ने कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, शाही स्नान, अखाड़ों के जुलूस, पार्किंग, विशेष ट्रेनें, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मेडिकल इमरजेंसी समेत कुल आठ प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
एसएसपी ने निर्देश दिए कि कुंभ एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, लिहाजा सभी अधिकारी समय से बेहतर कार्ययोजना बनाकर कोई भी कोताही न बरतें।