हरिद्वार। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यातायात पुलिस ने बुधवार को अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल, सड़क संकेतों और नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
छात्रों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है। ट्रिपल राइडिंग से बचना, नशे की हालत में वाहन न चलाना और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करना सड़क सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में सड़क हादसों के दौरान “गोल्डन आवर” की अहमियत पर भी चर्चा की गई और बच्चों को समझाया गया कि समय पर मदद कैसे किसी की जान बचा सकती है।
गोष्ठी के बाद बच्चों को रानीपुर मोड़ ले जाकर यातायात व्यवस्था का व्यावहारिक अनुभव दिया गया। यहां बच्चों ने खुद चौक पर खड़े होकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर निरीक्षक यातायात द्वितीय राजेंद्र नाथ, एएसआई प्रदीप कुमार सिंह, एएसआई दीवान सिंह तोमर, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सरकार और अध्यापकगण मौजूद रहे।