मेरठ। चार साल की मासूम बच्ची की जघन्य हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी और अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने समस्त पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए उन्हें ₹21,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही वे पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहायता करेंगे और प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने वृद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने की भी मांग रखी।
इस मौके पर बृजमोहन भारद्वाज और कुलदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और उसे कठोरतम सजा, यहां तक कि फांसी दी जाए, ताकि मासूम बच्ची को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।
नेताओं ने यह भी कहा कि नशे की लत के कारण ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं। सूखे नशे का सेवन करने वाले लोग ही इस तरह की दरिंदगी पर उतर आते हैं। ऐसे लोगों को शहर की सीमा से बाहर खदेड़ने और घाटों पर फैले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाने की जरूरत है।