हरिद्वार। बाढ़ एवं आपदा से हुई क्षति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित टीम ने जिला आपदा कार्यालय में बैठक ली। सीबीआरआई के चीफ साइंटिस्ट डॉ. अजय चौरसिया ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से प्रभावी कार्य योजना तैयार कर भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में सिंचाई, सड़क, नदियों के तटबंध, सीवर और ड्रेनेज से जुड़े स्थायी समाधान पर चर्चा की गई। पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (PDNA) टीम ने जनहानि, पशुहानि और क्षतिग्रस्त भवनों का विवरण लिया। भीमगोड़ा पुल और मंशा देवी क्षेत्र में भू-स्खलन संभावित स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एनडीएम प्रोफेसर डॉ. गगनदीप, एचपी यूनिवर्सिटी के डॉ. एम. शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।