हरिद्वार। 2013 की केदारनाथ आपदा की बरसी पर महानगर व्यापार मंडल और अखंड परशुराम अखाड़े की ओर से मृतकों की आत्मा की शांति और विश्व शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर गंगा तट पर पूजा-अर्चना कर सभी ने देश और दुनिया में फैली आपदाओं पर चिंता व्यक्त की और जनकल्याण, खुशहाली व आपदा मुक्ति की कामना की।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक और पंडित पवन शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार प्राकृतिक आपदाएं, दुर्घटनाएं और युद्ध की स्थितियां विश्व भर में बनी हुई हैं, ऐसे में मां गंगा से प्रार्थना है कि वह सभी की रक्षा करें और पूरे विश्व में शांति और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।
उन्होंने कहा कि आपदाओं में जान गंवाने वाले सभी पुण्यात्माओं को मां गंगा बैकुंठ में स्थान दें और उनके परिवारजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कुलदीप शर्मा, बृजमोहन शर्मा, प्रीत कमल सारस्वत, दीपक कुमार, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, एस के सैनी और अनिल कोरी भी उपस्थित रहे।