हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में “स्वास्थ्य पखवाड़ा” आयोजित होगा। इसके सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने विकास भवन सभागार में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक भगवानपुर ममता राकेश समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। “स्वास्थ्य पखवाड़ा” इसी दिशा का अहम कदम है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ बीमारियों के प्रति जागरूक करना और जनभागीदारी को बढ़ाना है।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविरों के लिए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, निजी व नर्सिंग कॉलेजों का रोस्टर तैयार कर सभी जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया जाए। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर देने को कहा गया। सीएचसी स्तर तक हृदय रोग, मधुमेह, स्त्री रोग, बाल रोग और गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शिविर लगाएगी। सभी केंद्रों पर रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे।
डॉ. कुमार ने निक्षय मित्र योजना के तहत क्षयरोगियों को गोद लेने की अपील की। उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने और झोलाछाप डॉक्टरों व अनियमित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने स्वास्थ्य सचिव का स्वागत किया। डीएम ने भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।