हरिद्वार, 30 अगस्त। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डा.घनश्याम गुप्ता एवं प्रधान डा.विजय कुमार के नेतृत्व में परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को विदाई सम्मान पत्र भेंट कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। प्रतिनिधि मंडल में उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डा.दीपक कुमार शर्मा, जिला मंत्री डा.अरविंद शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष डा.ओम सिंह सैनी, ओपी गौनियाल, सुनील कटारिया, डा.लक्ष्मी देवी, विजेंद्र सैनी, सत्यपाल सिंह ने सामूहिक रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता को पगड़ी व पटका पहनाकर, गंगाजली तथा बुके भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल ने उनके सम्मान में उनकी लंबी उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाओं का उल्लेख करते हुए विदाई सम्मान पत्र भी भेंट किया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक डा.घनश्याम गुप्ता ने कहा कि कमलेश कुमार गुप्ता योग्य, विद्वान, कर्मठ, सरल हृदय, व्यवहार कुशल और सकारात्मकता के साथ शिक्षकों के प्रकरणों का निस्तारण करने वाले लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं। उनके कार्यकाल में कभी किसी प्रबंध तंत्र, प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक को किसी पीड़ा का सामना नहीं करना पड़ा। डा.विजय कुमार तथा जिला अध्यक्ष डा.दीपक कुमार शर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के सर्वाधिक लंबे एवं स्वर्णिम कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना की। जिला मंत्री डा.अरविंद शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष डा.ओमसिंह सैनी ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद उनके अनुभव का लाभ शिक्षा विभाग को मिलता रहेगा।