हरिद्वार। सीसीआर सभागार में राज्य वित्त आयोग की कार्यशाला आयोजित हुई। आयोग अध्यक्ष एन. रवि शंकर ने बताया कि 2026-31 की सिफारिशें जनसंख्या, क्षेत्रफल, विशिष्ट परिस्थितियों व रेल हैड दूरी के आधार पर होंगी। पंचायतों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
बीजेपी ने फ्लोटिंग आबादी, मेलों के लिए स्पेशल बटालियन व मेला प्राधिकरण की मांग रखी। कांग्रेस ने मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना की बात कही। आयोग ने योजनाओं के कन्वर्जेन्स व ग्राम स्तर पर इंटरनेट सुविधा बढ़ाने के सुझाव दिए।