हरिद्वार। ऑपरेशन लगाम के अंतर्गत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 21 जून को तीन व्यक्तियों को शांति भंग करने और मारपीट करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुंदर लाल पुत्र राजकुमार, देवराज पुत्र हुकम सिंह (दोनों निवासी सलेमपुर) और मोनू पुत्र रामू निवासी रामधाम कॉलोनी, रानीपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों अलग-अलग स्थानों पर लड़ाई-झगड़े में लिप्त पाए गए थे।
इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल उदय चौहान और कांस्टेबल अजय कुमार की टीम ने अंजाम दिया।