बेरोजगारी मिटाने के लिए भर्ती शिविर

हरिद्वार। मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड द्वारा बेरोजगारों के लिए रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। एस.आई.एस. इंडिया एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है। शिविर में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी।

भर्ती की तिथियां 22-23 अक्टूबर (खानपुर), 24-25 अक्टूबर (नारसन), 27-28 अक्टूबर (लक्सर), 29-30 अक्टूबर (भगवानपुर), 1-2 नवंबर (रुड़की), और 3-4 नवंबर (बहादराबाद) है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भाग ले सकते हैं।

सुरक्षा जवान के लिए आवश्यक लंबाई 168 सेमी, उम्र 19-40 वर्ष, और हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास और कंप्यूटर ज्ञान जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये की ऑनलाइन फीस के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें सभी सुविधाएं शामिल हैं। नौकरी के दौरान सुरक्षा जवानों को 15,000-22,000 रुपये और सुरक्षा सुपरवाइजर को 18,000-25,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.ssciindia.com पर या फोन नंबर 9592903771 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *