हरिद्वार में 27 जून से SIS सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर की भर्ती शुरू

हरिद्वार – हरिद्वार जिले में 27 जून से 12 जुलाई तक SIS इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर की भर्ती के लिए शिविर आयोजित होंगे। ये शिविर जिले के सात ब्लॉकों के स्कूलों में तय तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे।

सुरक्षा जवान पद के लिए 10वीं पास/फेल, उम्र 19-40 वर्ष और लंबाई 168 सेमी होना जरूरी है, जबकि सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास और कंप्यूटर ज्ञान जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून ट्रेनिंग सेंटर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें वर्दी, खाना और रहना शामिल रहेगा।

प्रशिक्षण के बाद स्थायी तैनाती मिलेगी। सुरक्षा जवानों को ₹15,000-₹22,000 और सुपरवाइजर को ₹16,000-₹25,000 तक वेतन मिलेगा, साथ ही ईपीएफ, ईएसआईसी, बोनस, पेंशन और प्रमोशन की सुविधाएं भी होंगी।

अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com या 8127913183 पर संपर्क करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *