महिलाओं के लिए राहत: महाराणा प्रताप चौक पर पिंक टॉयलेट का हुआ लोकार्पण

काशीपुर। नगर निगम की ओर से महिलाओं की सुविधा के लिए महाराणा प्रताप चौक पर बनाए गए पिंक टॉयलेट का शनिवार को विधिवत लोकार्पण किया गया। महापौर दीपक बाली ने उपजिलाधिकारी एवं नगर निगम के उप नगर आयुक्त अभय प्रताप सिंह के साथ फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद और पर्यटन योजना के तहत निर्मित यह टॉयलेट महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। खासतौर पर जीजीआईसी की छात्राओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि टॉयलेट का एक प्रवेश द्वार विद्यालय परिसर की ओर भी खुलता है।

महापौर ने बताया कि 22 लाख रुपये की लागत से तैयार यह पिंक टॉयलेट हाल ही में नगर निगम को सुपुर्द हुआ है। इसकी देखरेख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जिम्मे होगी। खास बात यह है कि टॉयलेट परिसर में एक अलग कमरा भी बनाया गया है, जहां महिलाएं जरूरत पड़ने पर बैठ सकती हैं और बच्चों को फीडिंग करा सकती हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री संजय जी, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, रवि पाल, अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, राजीव अरोरा बच्चू, ईश्वर चंद गुप्ता, राजकुमार यादव, धीरज वर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *